गौशाला बनी रंग महल मौका पाते ही फसलों को कर जाते हैं चट

Jul 25, 2024 - 17:07
 0  108
गौशाला बनी रंग महल मौका पाते ही फसलों को कर जाते हैं चट

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम अटा निवासियों ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि हमारे ग्राम में शासन द्वारा एक गौशाला बनबाई गयी है जिसकी हालत रंग महल के दस दरवाजों जैसी है जिसमें कहीं से भी जानवर घुस जाते हैं और निकल आते हैं इस रंग महल पर प्रधान ही ध्यान नहीं दे रहा है वहीं ग्राम के दुधारू जानवर व गौशाला के जानवर छुट्टा होने के कारण हम किसानों की फसलों को मौका पाते ही चट कर जाते हैं जिससे हमें आर्थिक छति हो रही है प्रधान से शिकायत करने पर स्वयं अपनी फसलों की रक्षा किये जाने की बात कही जाती है हम सभी किसान जान को दांव पर लगाकर रात दिन खेतों की रखवाली करने को मजवूर हैं पीड़ित किसानों ने एस डी एम से समुचित कार्यवाही करते हुए उक्त समस्या के निदान की मांग की है इस दौरान मिस्टर बाबू नीतेश शिवम अजय कुमार शिवम पटेल हरीबाबू उदयवीर सिंह राघवेंद्र बिनीत योगेश बिनोद कुमार आशीष कुमार सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow