बिधुत न आने से किसानों की सूख रही फसलें
कोंच (जालौन) जब अन्न दाता ही परेशान है तो देश खुशहाल कैसे हो सकता है क्योंकि अगर खेतों में अन्न पैदा नहीं होगा तो देश वासियों का पेट कैसे भरेगा और अन्न की पैदावार करने के लिए खेतों में पानी की आवश्यकता होती है और यह पानी बिधुत आपूर्ति के बगैर सम्भव नहीं है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े किसानों ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को पत्र के माध्यम से बताया कि हमारी ग्राम सभाएं सिकंदरपुर पॉवर हाउस व सदूपुरा फीडर के अंतर्गत आतीं हैं जिनमें धान की फसल खड़ी हुई है और बिधुत मात्र 4 घण्टे ही आती है जिसके कारण फसलों में पानी नहीं लग पा रहा है बिधुत बिभाग से सम्पर्क करने पर वह भी सुनने को तैयार नहीं है पानी न लगने के कारण फसलें नष्ट जो जायेंगीं औऱ हम किसान बर्वाद हो जाएंगे किसानों ने एस डी एम से 20 घण्टे बिधुत संचालित कराए जाने की मांग की है इस दौरान राम कुमार पंकज पटेल अखलेश कुमार राघवेंद्र सिंह पवन तिवारी दीपेंद्र पटेल राहुल कुमार भूपेंद्र कुमार मानवेन्द्र सिंह जीतेन्द्र प्रताप सिंह अंकित सिंह अरविंद कुमार सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?