स्किल बर्थ अटेंडेंट का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Aug 3, 2024 - 17:00
 0  24
स्किल बर्थ अटेंडेंट का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पहले बैच में चार स्टाफ नर्स को दिया जा रहा प्रशिक्षण 

रायबरेली, 2 अगस्त 2024 स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा चार स्टाफ नर्स का स्किल बर्थ अटेंडेंट का 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बृहस्पतिवार को जिला महिला चिकित्सालय में शुरू हुआ | यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में हो रहा है | 

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा प्रसव कराने से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई है | इसी उद्देश्य के साथ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है | 

इसमें उन अप्रशिक्षित स्टाफ नर्स और एएनएम को प्रशिक्षण दिया जायेगा है जो कि प्रसव कार्य में लगी हुयी हैं | एएनएम स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर प्रसव कराती हैं | यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छह बैच में होगा | इसमें पांच दिन थ्योरी और 16 दिन प्रैक्टिकल कराये जायेंगे | यह इस साल का पहला बैच है | इस बैच में चार स्टाफ नर्स प्रशिक्षण लें रही हैं आगे के बैच में अन्य स्टाफ नर्स और एएनएम को प्रशिक्षित किया जायेगा | 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक डा. राजेन्द्र शाक्य, डा सुनीता प्रसाद, सरोजिनी तिवारी, हॉस्पिटल मैनेजर मृणालिनी उपाध्याय उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई कि समन्वयक डा. ट्विंकल मिश्रा और कमलेश कुमार मौजूद रहे |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow