संचारी रोगों से बचाव के लिए आयोजित की गईं 1200 जागरूकता बैठकें

Jul 7, 2023 - 20:34
 0  28
संचारी रोगों से बचाव के लिए आयोजित की गईं 1200 जागरूकता बैठकें

 हरदोई, 7 जुलाई 2023  जनपद में एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है | इसको शुरू हुए सात दिन बीत चुके हैं |

इस अभियान की प्रगति की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एक से छह जुलाई तक ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के लिए कुल 1200 जागरूकता बैठकें की जा चुकी हैं | इसके अलावा वीएचएनडी सत्रों पर 1655 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है | 92,000 से अधिक लोगों को क्लोरीनेशन का डेमो प्रदर्शितकर दिखाया गया है | मच्छर के लार्वा के स्त्रोत रिडक्शन को लेकर कुल 349 घरों का भ्रमण किया गया और 1326 कंटेनर की जांच की गई जिनमें से दो घरों में लार्वा पाए गए और उन्हें नोटिस जारी किया गया | 

इसके साथ ही शिक्षा विभाग संचारी रोगों से बचाव के लिए छात्रों और अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है एवं रैलियाँ निकाली जा रही हैं | 

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कछौना ब्लॉक की गाजू ग्राम सभा के पशु पालकों ने सूकर पालन का व्यवसाय बंद कर दिया है एवं अन्य ग्राम पंचायतों के सूकर पालक बाड़ों को सेनिटाइज किया गया है |

इसके साथ ही जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा स्प्रे किया जा रहा है |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow