लगातार हो रही बारिश से कच्चे आशियाने हो रहे धराशाही

कदौरा /जालौन ,कस्बे व क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही बारिश से वार्ड नं 11 में मजदूर का कच्चा मकान ढह गया हालांकि हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है
गौरतलब है कि दो से नगर क्षेत्र में लगतार बारिश हो रही थी मूसलाधार बारिश से एक गरीब का आशियाना ढह गया कस्बे का वार्ड नं 11 हवेली निवासिनी रहीसा जो मेहनत मजदूरी कर कच्चे मकान में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करती है लगातार हुई तेज बारिश के चलते मिट्टी से बना मकान भरभरा का गिर गया गलिमत रही कि मकान के अंदर सो रहे लोग बाल बाल बच गए गरीब परिवार का रहने का कोई और ठिकाना न होने के कारण परिवार मकान में ही रहने को मजबूर है वही पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई
सींन 1
कदौरा/जालौन,गरीब परिवार का भरण पोषण करने वाली बेबा रहीसा ने बताया कि मेरे पति स्व मो ईसार का पिछले 5 बर्ष पूर्व लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था और तब से मैने एक विद्यालय में आया का काम कर लिया क्यो की मेरे दो बेटे कल्लू और अबरार की भी परवरिश करनी थी,हमारे घर की आर्थिक स्थिति पहले भी ठीक नही थी और आज भी ठीक नही है हमारा कच्चा मकान बना हुआ था जो लगातार बारिश के चलते वो भी गिर गया,कई बार आवास का फार्म भरा मगर हमारा नाम लिस्ट में नही आया है जिस कारण हमारा परिवार कच्चे मकान में रहने को मजबूर है,उन्होंने आगे बताया कि मेरा बड़ा बेटा कल्लू हाथ वाला रिक्सा चलाकर जो भी कमाता है मेरा व परिवार की देखरेख करता है
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि रविकान्त शिवहरे ने जानकारी देते हुये बताया कि वार्ड नं 11 हवेली के सभासद शरीफ खान द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जायेगी
What's Your Reaction?






