सिंचाई बंधु की बैठक न होने.पर भाकियू ने डीएम से की उच्चस्तरीय जांच की मांग

उरई (जालौन) भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष डा. द्विजेंद्र सिंह निरंजन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सिंचाई बंधु की बैठक को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि शासनादेश के बावजूद जनपद में इन बैठकों का नियमित आयोजन नहीं हो रहा है।
उन्होंने डीएम को दिए पत्र में कहा कि वर्ष 2017 से अब तक किन-किन जगहों पर बैठकें हुईं और उनमें किसानों की समस्याओं का कितना निस्तारण हुआ, इसकी जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए। किसानों को यह भी बताया जाए कि वे अपनी सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए इन बैठकों का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं। जिलाध्यक्ष ने मांग की कि यदि शासनादेश का अनुपालन पूर्ण रूप से नहीं हुआ है तो मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन क़े दौरान राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन,ब्रजेश राजपूत, दिनेश कुमार गौर,ब्रजपाल राजपूत,भगत सिंह,राम कुमार पटेल, ऋषभ,पवन राजपूत मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






