वरिष्ठ पत्रकार सुप्रसिद्ध समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी डॉ मदन यादव के 86वें जन्मदिवस पर 86औषधीय एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण

Aug 31, 2024 - 16:50
 0  25
वरिष्ठ पत्रकार सुप्रसिद्ध समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी डॉ मदन यादव के 86वें जन्मदिवस पर 86औषधीय एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

इटावा। प्रशांत फाउंडेशन द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु विगत कई वर्षों से चलाए जा रहे वृक्षदान महाअभियान,मिशन ग्रीन अर्थ, मिशन हरियाली, मिशन त्रिवेणी, जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के तहत आज वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ सुप्रसिद्ध समाजसेवी राष्ट्रीयउपाध्यक्ष प्रबुद्ध यादव संगम जयपुर, राजस्थान के डॉ मदन यादव जी के 86वें जन्मदिवस पर 86 औषधीय एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण एवं वितरण कार्यक्रम करहल, इटावा और जसवंतनगर में किया गया और बडी़ ही धूमधाम से डॉ मदन यादव जी के जन्म दिन को मनाया गया.इस अवसर पर प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीयअध्यक्ष पर्यावरणविद् समाजसेवी डॉ हेमंत यादव ने कहा है कि, वर्तमान परिस्थितियों में जब वन क्षेत्र का निरंतर ह्वास होता जा रहा है।तब सम्पूर्ण समाज को इस तरह के वृक्षदान एवं वृक्षारोपण आयोजनों से सीख लेने की आवश्यकता है।प्रशांत फाउंडेशन के संरक्षक आदरणीय श्री मान सिंह यादव जी ने पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए उद्बोधन दिया। और बुद्धिजीवियों का आवाहन किया कि सभी लोगों को आजीविका के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। जिससे वातावरण में मौजूद आक्सीजन की मात्रा घटने न पाए क्योंकि पिछले दिनों में आक्सीजन के अभाव में बहुत मौतें हो चुकी हैं ये सभी को मालूम है इसके साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार और उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक करते रहें । वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री भगवान सिंह यादव जी ने प्रशांत फाउंडेशन द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु विगत कई वर्षों से चलाए जा रहे वृक्षदान महाअभियान की तारीफ करते हुए एवं बधाई देते हुए कहा है कि सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पौधा रोपण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक वृक्ष मित्र एवं समर्पित समाजसेवी रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह यादव ने एक बार फिर से लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति जागरूक एवं सचेत किया है। आज वृक्षारोपण आयोजन में कौशलेन्द्र यादव,संजय यादव, तोता राम, सुमित यादव, नितिन यादव,सुरजीत यादव, अनुराग पांडे व विमलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow