टिकटॉक से बॉलीबुड तक पहुंची शिवानी से मिले मीडिया अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। औरैया सहार क्षेत्र के एक छोड़े से गाँव अरियारी निवासी शिवानी कुमारी जोकि टिकटॉक से फेमस हुई आज वह बॉलीबुड की ओर अपनी पकड़ बनाने में लगीं हैं।
बताते चलें शिवानी कुमार बेहद गरीब परिवार की लड़की है जिसने बड़े ही संघर्षो के बीच अपनी पहिचान बनाई है जोकि आज शोसल मीडिया से लेकर न्यूज पेपरों आदि में सुर्खियों में रहने वाली शिवानी कुमारी से मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव मिले, शिवानी कुमारी को दोनों पदाधिकारियों महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतीक चिन्ह देकर उनके उज्जवल भविष्य के साथ स्वस्थ जीवन की शुभकामनायें की साथ ही मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने शिवानी कुमारी से यातायात सुरक्षा, नशामुक्त अभियान पर अपने शोसल प्लेटफार्म के माध्यम से प्रचार प्रसार करने की अपील की है जिस पर शिवानी कुमारी ने भी सतेन्द्र सेंगर को आश्वासन देते हुये कहा है कि मैं हर सम्भव इस ओर जन जागरूक करना का प्रयास करूंगी।
What's Your Reaction?