होटल संचालक कारीगर को लेकर आपस में भिड़े

कोंच (जालौन) -नगर के अतिव्यस्तम स्टेशन रोड के पास खुले एक अयांशी रेस्टोरेंट पर दूसरे रेस्टोरेंट मिस्टर चाय वाला संचालक ने खाना पीने का आइटम बनाने बाले कारीगर को ज्यादा पैसा का लालच दिखाकर अपने यहां कारीगरी करने के लिए बुला लिया जिसमे पहले रेस्टोरेंट के संचालक शिवा यादव अपने एक साथी पर्वत कुशवाहा के साथ वहां पहुँचा और कारीगर लखपत के साथ गाली गलौच करने लगा बाहर गाली गलौच को रोकने के लिये बाहर आया दूसरा संचालक नईम खान की उक्त आरोपितो ने उसके साथ मारपीट करने लगे काफी देर तक वहां लाठी डंडों का नजारा लोगो को देखने को मिला जिसकी फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर लिया और उनके विरुद्ध कार्रवाई कर दी है सागर चौकी प्रभारी अवनीश पटेल ने बताया कि कारीगर को लेकर वहां विवाद हुआ है जिसमे दोनो ही पक्षों के लोगो पर कार्रवाई कर दी गयी है।
What's Your Reaction?






