गोवंश हत्यारे का सरेंडर,थाना दिवस पर सीने में सरेंडर की पट्टी लटकाकर पहुंचा; बोला- मुझे जेल भेज दो
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख
अयोध्या थाना समाधान दिवस में डेढ़ साल से फरार गो वंश वध के आरोपी बदमाश ने पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए सरेंडर कर दिया। आरोपी सीने पर सरेंडर की पट्टी लगाकर सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के सामने पहुंचा तथा बोला कि सर आप मुझे जेल भेज दीजिए फरवरी 2022 में हुए गोवंश वध के अपराध में अभियुक्त अकबर अली फरार चल रहा था। इसी मामले में उसकी आरोपी पत्नी पहले ही जेल जा चुकी है। रुदौली के शुजागंज में हुए गो वंश का वध के मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।रुदौली कोतवाली में इस तरह की पहली घटना देखकर मौजूद सभी अधिकारी सीओ,तहसीलदार,कोतवाल व चौकी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी व राजस्व कर्मी अचंभित रह गए। समाधान दिवस में मौजूद सीओ रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी से अभियुक्त ने कहा मुझसे एक बार गलती हो गई है अब दुबारा ऐसा कोई भी अपराध नहीं करूंगा। आत्मसमर्पण करने वाले अभियुक्त ने सीओ से कहा कि मुझे आप पर भरोसा है इसलिए मैं आपके समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए आया हूं। मामला रूदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐथर गांव का है जहां गांव के बाहर 2022 में कुछ अपराधियों ने मिलकर एक गोवंश की निर्मम हत्या की थी और इसकी भनक पुलिस को लगते ही पुलिस द्दारा छापामार कार्यवाही की गई। छपामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों के विरुद्ध गो वध निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। छठा आरोपी अकबर अली पुत्र मोबीन घटना वाले दिन से ही फरार चल रहा था।जिसकी तलाश में कोतवाल रुदौली देवेंद्र सिंह कई बार कई जगहों पर छापेमारी भी कर चुके है।लेकिन यह आरोपी हर बार पुलिस के चंगुल से बचकर फरार हो जाता था।शुक्रवार की शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज कुमार नैय्यर ने सीओ सर्किल रूदौली के पटरंगा थाना का अचानक औचक निरीक्षण किया जहां सब कुछ ओके मिला।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को फरार चल रहे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने का सख्त निर्देश दिया था। पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद सर्किल की पुलिस सीओ रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी की अगुवाई में देर रात तक छापामार कार्यवाही करती रही जिसे कोई सफलता नही मिली।शनिवार को सीओ रूदौली व रूदौली कोतवाल के साथ रूदौली कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पीड़ितों की फरियाद सुन रहे थे।उसी समय अपने सीने पर एक पोस्टर लगाए गोवध अपराधी अकबर अली पुत्र मोबीन सीधे सीओ रूदौली के पास पहुंचा और कहा साहब मैंने गोवध जैसा जघन्य अपराध किया था।इसमें मेरी पत्नी डेढ़ वर्ष से जेल में बंद है साहब मैं फरार था लेकिन मुझे जेल तो जाना ही है।अभियुक्त ने सीओ से कहा कि साहब मैं आप पर विश्वास करके आत्मसमर्पण करने आया हूं मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। साहब मेरा घर बर्बाद हो गया है मुझे मेरे गुनाहों की सजा दिलाकर मेरी मदद करें।इस बावत सीओ रूदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि वर्ष 2022 में रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र में यह गोवध की घटना हुई थी।जिसमें 6 लोग शामिल थे जिसमें 5 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।इस घटना में शामिल अभियुक्त अकबर अली पुत्र मोबीन निवासी एथर ने शनिवार को रूदौली कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में आत्मसमर्पण किया है।उसे हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?