तीन माह से बंद है बालू खनन के घाट,फिर कैसे निकल रहे हैं ओवर लोडिड ट्रक

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन रात्रि में एसडीएम सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम के द्वारा मध्य रात में जोल्हूपुर रेलवे क्रासिंग की सड़क में चैकिंग के दौरान अवैध खनन केओवरलोड भरे 5 ट्रकों को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई है।प्रशासन की इस कार्यवाही से बालू की ओवरलोड तथा अवैध खनन परिवहन करने वाले कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10/11 सितम्बर की रात को एसडीएम तथा कालपी कोतवाल जोल्हूपुर मोड़ कदौरा फोरलेन मार्ग में स्थित जोल्हूपुर रेलवे क्रासिंग में वालू के अवैध परिवहन ,खनन तथा ओवरलोड के खिलाफ चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना खनिज प्रपत्रों के ओवरलोड मौरम लादे 5 ट्रको को पकड़ कर सीज करने की कार्यवाही की गई। उपजिलाधिकारी ने पकड़े गये वाहनों को सम्बंधित थाना पुलिस की अभिरक्षा में सीज कर गल्ला मंडी कालपी के परिसर में खड़ा करा दिया गया।चैकिंग अभियान की खबर मिलते ही वाहन चालकों में खलबली मच गयी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में भी लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले महीने भी अलग-अलग स्थानों से चैकिंग अभियान के दौरान आधा दर्जन से अधिक अवैध बालू परिवहन करने वाले वाहनों को पकड़ कर कार्यवाही की गई थी।
उल्लेखनीय हो कि बरसात के कारण 30 जून के बाद से नदियों से खनन का कार्य तीन महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। कारोबारियों के द्वारा जगह जगह वालू के डम्प कर दिये गये है।डम्प स्थल से बिना खनिज प्रपत्रों के वालू परिवहन करने में कतिपय लोग शामिल हैं। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के मुताबिक चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा।
फोटो - चैकिंग करते एसडीएम तथा कोतवाल
What's Your Reaction?






