श्रद्धा भाव से निकले जल विहार,एवं धूमधाम से श्री गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन
नदीगांव (कोंच) नगर पंचायत नदीगांव में डोल एकादशी पर शनिवार को नगर के भगवान कृष्ण और देवताओं ने जल विहार किया प्राचीन मंदिरों राम जानकी मंदिर बांके बिहारी मंदिर, मुरली मनोहर,आदि मंदिरों के विमान में विराजमान भगवान के विग्रहों का जगह- जगह पूजन लोगो ने पूजन किया!पहुंज नदी में जल विहार कर भगवान की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया!धार्मिक मान्यता है कि भादो शुक्ल पक्ष की एकादशी पर भगवान जलाशयों में जल विहार करते है!इससे बरसात का पानी शुद्ध होने लगता है!वही गणेश विसर्जन की भी शोभायात्रा बड़ी धूम धाम से नगर भ्रमण करती निकाली गई और पहुंज नदी में भगवान गणेश की बिधि विधान से पूजा अर्चना, आरती कर गणेश प्रतिमाओ को विसर्जन किया गया!जल विहार और गणेश विसर्जन में महिलाओं पुरुषो और बच्चों की रही भीड़!सुरक्षा व्यवस्था में नदीगांव थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी अपने पुलिस फ़ोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहें!!शांति पूर्वक हुआ गणेश विसर्जन!इस दौरान पंडित गोविन्द शरण मिश्रा,उमाकांत तिवारी,बृज बिहारी गुबरेले,दीपक तिवारी प्रदीप गुसाई, मुन्ना लाल तिवारी, लल्ला भईया,रवि अवस्थी,संतोष बजाज, शिवम, कपिल सविता, निखिल,लावेश सोनी, दिव्यांशु परसादिया, वैभव, आदि नगर के लोग मौजूद रहें!
What's Your Reaction?






