मजदूरी करते समय घायल महिला ने इलाज कराए जाने की मांग की

कोंच (जालौन) मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली महिला के ऊपर मिट्टी से भरी बोरी गिर गयी जिससे उसकी रीड की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया और अब इलाज के लिए सहायता की मांग कर रही है
मामला रेलबे स्टेशन के नजदीक बन रहे मकान राज कुमार अग्रवाल उर्फ बबलू बेदी के घर का है जहां पर दिनांक 2 फरवरी 2025 को मुहल्ला नया पटेल नगर निवासिनी नसरीन पत्नी मुन्ना राज मिस्त्री राम चरन निवासी खक्कल के साथ मजदूरी के लिए गयी थी और शाम 4 बजे मिट्टी से भरी बोरी नसरीन के ऊपर गिर गयी जिससे उसकी रीड हड्डी में फ्रेक्चर हो गया जिसका इलाज उरई अस्पताल में चल रहा है लेकिन रुपया न होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है जब उक्त ने मकान मालिक राज कुमार से इलाज कराए जाने की बात कही तो उन्होंने रुपया देने से मना कर दिया जिस पर दिन शनिवार को कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






