नगर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सिटी मजिस्ट्रेट ने दौरा कर बांटी राहत सामग्री

Sep 19, 2024 - 19:34
 0  32
नगर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सिटी मजिस्ट्रेट ने दौरा कर बांटी राहत सामग्री

कोंच (जालौन) दिन मंगलवार की रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से नगर के कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी भर गया और सामान्य जन जीबन अस्त व्यस्त हो गया और इस बाढ़ के पानी से सैकड़ों लोगों के आशियाने ध्वस्त हो गए और वह भी बाढ़ में फस गए लेकिन जैसे प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक को जानकारी हुई तो वह दलबल के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच गए और फसे हुए लोगों को निकलवाते हुए चौबे पार्क कमला नेहरू बालिका कालेज और तहसील स्थित बारात गृह में बनाये गए राहत शिविरों में पहुंचाया और उनके खाना पानी दबा इत्यादि की व्यबस्था की इसी को लेकर दिन गुरुवार को जिले से आये सिटी मजिस्ट्रेट अजीत जायसवाल और पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता सहित उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का भ्रमण करते हुए प्रभावित लोगो से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना और उन्हें हरसम्भव मदद उपलब्ध कराए जाने की बात कही भ्रमण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट व पालिकाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की शासन प्रशासन स्तर पर हरसम्भव मदद की जाएगी और अगर स्थानीय स्तर पर किसी को मदद की आवश्यकता पड़ती है तो वह हमारे पालिका सभाषद या मुझसे या पालिका कार्यालय से सम्पर्क कर सहायता ले सकता है हमारे बने हुए तीन राहत शिविरों में भोजन पानी व मेडीकल सुविधाओं की व्यबस्था की गई है जिससे किसी भी व्यक्ति को राहत शिविरों में कोई परेशानी न हो वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सिटी मजिस्ट्रेट व पालिकाध्यक्ष ने ताजे तैयार किये हुए लंच पैकटों को वितरित किया और जहां जहां पीने के पानी की असुविधा थी वहां पर पानी के टैंकर भेजे गए इस दौरान पालिका के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य एस आई हरिशंकर निरंजन सभाषद गौरव तिवारी अशोक गुर्जर रविकांत कुशवाहा राहुल वर्मा बादाम सिंह कुशवाहा महेंद्र सोनी लला नरेश वर्मा हिम्मत सिंह यादव अमित उपाध्याय छोटे राजा यादव ओपी कुशवाहा राजा गुप्ता बाबूराम पाल बिकास पटेल नरेंद्र बिश्वकर्मा अंकुश सरताज सहित पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow