पहले कर देते हैं मुआयदा या लिख देते स्टाम्प, समय निकलने के बाद न लौटाते रूपए और न करते बैनामा!
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन)
गोहन / जालौन गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम सरावन के मौजा खितौली निवासी सोवरन पर कार्यवाही हेतु जनसूचना के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई है! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खितौली निवासी सोवरन द्वारा लोगों को ठगी करके परेशान किया जा रहा है! वर्तमान समय में तीन लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से शिकायत दर्ज कराई गई है! सोवरन लोगों से रूपए लेते हैं और भरोसे के लिए अपनी जमीन का मुआयदा कर देते हैं! रूपए लेते समय यह कह देते हैं कि बहुत जल्द रूपया वापस मिल जाएगा बस फसल आने तक या बाहर से लड़के का पैसा आने तक की देरी है! धीरे धीरे मुआयदा में लिखा हुआ समय निकल जाता है और सोवरन की नियत में खोट आ जाती है! मुआयदा का समय निकलते ही सोवरन उल्टे धमकी देने लगता है! सोवरन का कहना होता है कि जाओ केस करो हम न रूपए लौटाएंगे और न ही रूपए वापस करेगे! कुछ लोगों को भरोसे में लेकर सोवरन द्वारा परेशानी बताकर रूपए उधार लेकर स्टाम्प पर लिखित कर दिया जाता है! और कुछ दिन बाद रुपए वापस करने के लिए कह दिया जाता है! इसके बाद भी रूपये वापस नहीं किया जाता है! इस संबंध में गोहन थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है! सोवारन द्वारा थाना क्षेत्र में ठगी करने का यह तरीका वर्षो से अपनाया जा रहा है! रुपये लेकर लोगों का रूपया वापस नहीं किया जाता हैं! यदि ऐसे लोग अपने मंसूबे में सफल होते रहें और परेशानी के नाम पर रुपए लेकर वापस न किए तो अवश्यकता पर भी कोई किसी की मदद करने के लिए हाथ नही बढ़ाएगा! सभी लॉग ऐसे मुआयदा करने वालों से सावधान रहें और झांसे में न आएं!
What's Your Reaction?