चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाई मनमोहक कलाकृतियां
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
रामपुरा / जालौन स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत विकास खंड रामपुरा की ग्राम पंचायत टीहर में पूर्व माध्यमिकविद्यालय में अब बच्चों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कराया। दीवारों पर आर्ट पेपरों पर चित्रकारी करके बच्चों ने यही संदेश दिया है कि अपने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए सभी सहयोग करें।प्रतियोगिता में बच्चों की तरफ से प्राकृति के बचाव,स्वच्छता, कूड़े को डस्टबीन में ही डालने का संदेश दिया। वहीं कचरे को बाहर न फैलाने, पर्यावरण बचाने, जल बचाओ आदि से संबंधित चित्रकारी करके आमजन को संदेश दिया गया। इस दौरान आमजन ने भी बच्चों की तरफ से की गई चित्रकारिता को देखा व उसकी काफी सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविषय की कामना करते हुए सभी ने स्वच्छता की सपथ ली।
उक्त मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रदीप गौरव ने सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा स्वच्छता की शुरूआत अपने घर, मोहल्ले व गाँव से करें। उन्होंने कहा गाँव के सभी घरों में सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करने की प्रवृत्ति विकसित करें, जिससे कचरे का अच्छे ढंग से निपटान किया जा सके। गाँव के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर स्वच्छता अभियान में भागीदार बनना चाहिए।
उक्त मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप गौरव, सी ई आशीष निषाद, हेड मास्टर मंगल सिंह,अनुदेशक शालिनी पाठक सहित स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।
What's Your Reaction?