उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहरौली का किया औचक निरीक्षण

Oct 2, 2024 - 07:44
 0  58
उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहरौली का किया औचक निरीक्षण

 मंडल ब्यूरो के के श्रीवास्तव 

टहरौली (झांसी) 1 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहरौली पहुंचे डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार ने पंजीयन रजिस्टर, कर्मचारियों एवं डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर व दवा स्टॉक तथा जाँच लैब सहित अस्पताल की साफ -सफाई सहित मरीजों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के मंशानुसार मरीजों को मिलने वाली हर सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों का समुचित इलाज के साथ- साथ आवश्यक सुविधाएं दी जानी चाहिए। विभिन्न ग्रामों से आई पांच महिलाओं का प्रसव एएनएम सरोज द्वारा कराया गया। प्रसूताओं तथा तीमारदारों द्वारा अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया गया। डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार ने बेहतर साफ-सफाई एवं समुचित सुविधाओं को लेकर निर्देशित किया गया। डिप्टी कलेक्टर ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के एल पाल को रात्रि निवास करने हेतु दूरभाष पर निर्देशित किया। डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार ने अपना बीपी,शुगर चेक कराकर मशीनों की गुणवत्ता परखी। इस मौके पर फार्मासिस्ट दुष्यंत तथा वार्ड बॉय व स्पीकर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow