छात्रा बनी एक दिन की कोतवाल कुर्सी पर बैठकर सुनी फरियादियों की समस्याएं

कोंच (जालौन) -सरस्वती बालिका विधा मंदिर के द्वारा चलाये जा रहे सरस्वती यात्रा कार्यक्रम के क्रम में शुक्रवार को छात्राओं को एक दल कोतवाली पहुचा जहाँ प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को साइबर क्राइम सहित महिला हिंसा और किशोर अपराधों के बारे में जानकारी दी साथ ही एक छात्रा को कुछ समय के लिए प्रभारी निरीक्षक बनाकर फरियादियो को उसके पास भेजा।
सरस्वती बालिका विधा मंदिर में सरस्वती यात्रा कार्यक्रम चल रहा है इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रबंधन छात्राओ की टोलियां बनाकर उन्हें सरकारी कार्यालयों में वहां होने बाले काम काजो को करीब से जानने और समझने के लिए भेजा करते है शुक्रवार को भी छात्राओ को सात टोलियों में विभक्त कर रेलवे स्टेशन बैंक सहित कई कार्यालयों में भेजा कोतवाली में जो टोली गयी उसे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने कानून की धाराओं के बारे में साथ ही टोली कक्षा 10 की छात्रा नैन्सी सोनकिया को कुछ समय के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया इस दौरान दो महिलाएं अपनी फरियाद लेकर कोतवाली पहुँची तो प्रभारी निरीक्षक ने उनकी समस्या सुनने के लिए छात्रा को कहा उनमें एक महिला की शिकायत थी कि उसका देवर उसके पुत्र को अकारण मारा पीटा करता है छात्रा ने उसकी शिकायत गौर से पड़ी फिर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया विधालय के प्रबन्धक डॉ० दिलीप अग्रबाल ने बताया कि सरस्वती यात्रा कार्यक्रम के तहत छात्राओ को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।
What's Your Reaction?






