ग्राम पंचायत लौना में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में भ्र्ष्टाचार का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत लौना निवासी ठाकुरदास ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारि ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत द्वारा जुलाई एवं अगस्त माह में जल रोक बांध रमेश व उदय करन के खेत से व नाला खुदाई जगमोहन के खेत से आदि कराए गए जिनका भुगतान लाखों में किया गया लेकिन कार्य स्थल पर कार्य नहीं कराया गया बिना कार्य के ही लाखों रुपये अधिकारियों व कर्मचारियों ने बन्दरबाँट कर लिया वहीं बिकास खण्ड अधिकारी द्वारा मनरेगा के मजदूरों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है और गम्भीर वित्तीय अनियमितताएं बर्ती जा रहीं हैं ठाकुरदास ने एस डी एम से जांच कराकर संलिप्त अधिकारियों और अवर अभियंताओं पर कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






