अपराधियों की कोई जाति नहीं होती - एस ओ चुर्खी शिव शंकर सिंह

Oct 8, 2024 - 18:12
 0  63
अपराधियों की कोई जाति नहीं होती  - एस ओ चुर्खी शिव शंकर सिंह

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/ जालौन 8 अक्टूबर को एस ओ चुर्खी शिव शंकर सिंह ने एक भेंट के दौरान बताया कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है वह किसी भी जाति का हो सकता है मेरे कार्यकाल में किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा उनके साथ विधवत कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी पीड़ित व्यक्ति को हर कीमत पर न्याय मिलेगा गरीब दवे कुचले लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने बताया कि इसके पूर्व हम कानपुर देहात में थाना बरौर थाना मूसानगर थाना सट्टी में एस ओ के पद पर रहकर जनता की सेवा का अवसर प्राप्त कर चुका हूं मेरे कार्यकाल में किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं हुआ है तथा अपराधियों पर विधिवत कार्यवाही की गई है वर्तमान समय में मुझे चुर्खी थाना का कार्य सौंपा गया है हम पूरी तरह से जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे पीड़ित व्यक्ति की हर कीमत पर मदद की जाएगी मेरे कार्यकाल में जनता की सेवा के लिए इस थाने के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे किसी भी समय कोई भी व्यक्ति आकर अपनी समस्या बता सकता है हम उसकी समस्या के समाधान का पूरा प्रयास करेंगे मैं जब तक इस थाने में हूं तब तक गुंडे लफंगे चोर उचक्के शांतिपूर्वक अपना जीवन व्यतीत करें यदि किसी ने किसी भी प्रकार का कोई अपराध किया तो वह जेल की सलाखों के पीछे नजर आएगा इसके साथ ही हम इस बात से बेहद खुश हैं कि जनपद के सबसे पुराने थाने में मुझे कार्य करने का मौका मिला है हम क्षेत्र के सम्मानित लोगों से तथा पत्रकारों से यह कहना चाहता हूं कि यदि कहीं पर कोई समस्या हो कोई गुंडा लफंगा किसी को बिना वजह से परेशान करता हो तो आप लोग फोन पर मुझे अवगत करा सकते हैं आप लोगों की सूचना गोपनीय रखी जाएगी मैं सभी गणमान्य लोगों तथा पत्रकार साथियों से अपेक्षा करता हूं कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करते रहे हम जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार है अभी यहां पर मुझे आए कुछ ही दिन हुए हैं अभी मैंने पूरा क्षेत्र भी नहीं घूमा है वैसे जानकारी है कि बाबई मुसमरिया नियामतपुर चुर्खी आदि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर तथा चौराहों पर कुछ उपद्रवी उत्पात मचाते हैं शीघ्र उनका विधि विधान से सम्मान किया जाएगा जिससे वे उपद्रव न कर सके हम पुनः सभी पत्रकार साथियों से आग्रह करते हैं कि आप लोग हमारा सहयोग करते रहें जिससे हम जनता की सेवा कर सके तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे पुलिस आपकी है आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow