महिला प्रधान ने दबंग पंचायत सदस्य पर लगाया विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप

Oct 21, 2024 - 18:52
 0  61
महिला प्रधान ने दबंग पंचायत सदस्य पर लगाया विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) विकास खंड नदीगांव क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत नावली की महिला ग्राम प्रधान श्रीमती ढकेली देवी ने पंचायत सदस्य रामकशुन, राकेश सिंह, रचना देवी, सुनीलदत्त, असगर, मुनेश कुमार, फूलन देवी, उमाकांती, लखनलाल, आशुतोष, देवेन्द्र कुमार के साथ कलैक्ट्रैट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह नावली ग्राम पंचायत की प्रधान है जिसमें 15 सदस्य निर्वाचित है जिसमें से एक सदस्य संतोष कुमार उपाध्याय हारे हुए ग्राम प्रधान प्रत्याशी विपिन कुमार झा (काजू) के वहकाबे में आकर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में ब्यवधान पैदा करते है तथा किसी भी विकास होने पर उपरोक्त सदस्य तुरंत फर्जी शिकायत करता है तथा विकास कार्यों को रुकवा देता है।महिला प्रधान का कहना है कि जब शिकायत का सत्यापन अधिकारियों द्वारा किया जाता है तो शिकायत गलत मिलती है उपरोक्त सदस्य जानबूझकर कर हारे हुए प्रधान विपिन कुमार के कहने पर कार्यो पर कमीशन की मांग भी करता है। महिला प्रधान ढकेली देवी का आरोप है कि जब वह विकास कार्यों का जायजा लेने जाती है तो उपरोक्त संतोष कुमार गालियां देने लगता है तथा अशलील बातें एवं हरकतें कर धमकी देता है जबकि कि प्रार्थनी का कार्य बिल्कुल सही रहता है गांव के विकास में 14 सदस्यों का पूरा सहयोग रहता है तथा किसी को कोई भी आपत्ति नहीं रहती है।आरोप है कि उपरोक्त विपिन कुमार ने चुनाव हारने बाद जान से मारने की नियत से उसके पैर में गोली मारी थी जिसका मुकदमा जिला न्यायालय में धारा 307 आईपीसी के तहत विचाराधीन है इसके अलावा उपरोक्त विपिन के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे थाने दर्ज है।इसी का फायदा उठाकर ग्राम पंचायत सदस्य संतोष कुमार के माध्यम से गतिरोध पैदा करता रहता है।पीड़ित महिला प्रधान ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow