रजवी का वक्तव्य राष्ट्र और हिंदू हितों के लिए घातक-मनीष पांडेय
रिपोर्ट-----मनोज तिवारी अयोध्या
अयोध्या हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी के उस बयान का विरोध करते हुए कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी ने जिस प्रकार वक्फ बोर्ड का समर्थन करते हुए कहा है कि देश में हिंदू सनातन बोर्ड भी गठित होना चाहिए प्रथम दृष्टया में तो यह उन हिंदुओं के लिए प्रसन्नता का विषय होगा जो एक और तो सेकुलर वादी दृष्टिकोण रखते हैं अर्थात हिंदू मुस्लिम एकता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए तैयार बैठे रहते हैं, दूसरी और वह अज्ञानी हिंदू हैं जिन्होंने आज तक ना तो कभी इस्लामिक षड्यंत्र ,छल, और धोखे को समझा और ना ही कभी जानने का प्रयास किया, श्री पांडेय ने यह भी कहा है कि रजवी द्वारा दिए गए वक्तव्य के पीछे छिपी हुई छल और उसकी धूर्त मानसिकता को समझना प्रत्येक हिंदुत्ववादी के लिए बेहद आवश्यकता है सर्व विदित सत्य है कि वक्फ बोर्ड ने पूरे भारत की भूमि को अपना कब्जा करके भारत का इस्लामीकरण करने के लिए तैयार बैठी है अगर वह अपनी कुत्सित मानसिकता के द्वारा सनातन बोर्ड का समर्थन करते हैं, तो सनातन बोर्ड मां को बन भी जाता है तो क्या देश की 9 लाख हेक्टेयर भूमि लगभग आधा भारत पर जो वक्फ बोर्ड का कब्जा है क्या वह छूट जाएगा,यह सीधा-सीधा षड्यंत्र है कि सनातन बोर्ड का समर्थन करते हुए वक्फ बोर्ड के कब्जे की भूमि को बचा लिया जाए इसीलिए जो अज्ञानी हिंदू और सेकुलर वादी कीड़े इस इस वक्तव्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ताली बजाने का कार्य करेंगे न सिर्फ उनका बहिष्कार किए जाने की आवश्यकता है बल्कि आवश्यकता इस बात की भी है कि इस देश से वक्फ बोर्ड की पूरी तरह से समाप्ति हो उसके पश्चात सनातन बोर्ड का गठन किया जाए
What's Your Reaction?