सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी (जालौन )बुधवार को सुबह सड़क पर चल रही बाइक असंतुलित होकर खंदक में गिरी जिससे बाइक में सबार 62 वर्षीय वृद्ध 32 वर्षीय चालक युवक सहित दोनों बुरी तरह लहूलुहान हुए।
खबर के अनुसार जनपद कानपुर देहात के ग्राम रसूलाबाद निवासी रामकुमार पुत्र हीरालाल कानपुर देहात के सुंदरपुर गजेंद्र निवासी सुनील पुत्र राजकुमार अपनी बाइक में रिश्तेदार को बैठाकर रिश्तेदारी ग्राम देवकली से अपने गांव जा रहे थे तभी सुबह लगभग 9 बजे राजघाट स्थित कालिया स्थान के समीप सड़क पर जैसे ही बाइक आई उसी समय बाइक असंतुलित होकर नाले में धड़ाम से गिरकर उपरोक्त बाइक सवार दोनों लोग बुरी तरह से घायल हुए घटना की सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस के कर्मियों ने सड़क पर पड़े दोनों घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में ईलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख ने घायलों की जांच की जांच दौरान दोनों के फेक्चर पाए जाने पर प्राथमिक की उपचार कर जिला अस्पताल उरई रिफर किया।
What's Your Reaction?