थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ किया पैदल गश्त
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एरच (झांसी)। थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी एरच पुलिस टीम के साथ शांति सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौकस रहे को देखते हुए 6 नवंबर बुधवार को देर शाम मुख्य बाजार,प्रमुख चौराहा और धार्मिक स्थलों पर पुलिस पैदल गश्त करती नजर आई। पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। एरच पुलिस पूरी तरह एक्शन में दिखीं वही विशेष तौर से आवागमन अवरुद्ध न हो और शराब पीकर कोई व्यक्ति उपद्रव करता है उस पर पुलिस की विशेष निगाहें रही। थानाध्यक्ष ने कहा कि नगर में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांवों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। इस मौके पर महिला,पुरुष पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?