विप्र धेनु सुर संत हित लीन मनुज अवतार - राम श्याम महाराज
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी (जालौन)राधे गार्डन कालपी में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण में परम श्रद्धेय श्री राम श्याम महाराज ने भागवत कथा को सुनाते हुए कहा कि भगवान अवतार क्यों लेते हैं जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती और अधर्म का बोलबाला होता है तब तब भगवान श्री नारायण कभी कृष्णरूप में कभी राम रूप में तो कभी हरि रूप में अवतार लेकर धर्म की स्थापना करते हैं और अधर्म का नाश करते हैं जब मथुरा क्षेत्र में कंस का दुराचार और भ्रष्टाचार पूरी तरह फैल गया तब पृथ्वी कांप उठी फिर भगवान श्री नारायण ने श्री कृष्ण का रूप धारण करके कंस का वध किया और पृथ्वी के जितने भी पापी थे सब का नाश करके भगवान ने पुनः धर्म की स्थापना की गौ गीता और गंगा पर प्रकाश डालते हुए महाराज जी ने बताया की गौ माता की पूजा करने से गौ माता की सेवा करने से बिहारी जी प्रसन्न होते है और मनोकामनाये पूरी करते है पर आज गौ माता पर हो रहें अत्याचार को देखते हुए राम श्याम महाराज ने बताया की प्रत्येक भारतीय नागरिक का ये कर्तव्य है की तन मन धन से जितना बन सके गौ माता की सेवा करनी चाहिए क्यो कि कृष्ण कन्हैया को गौ माता बहुत प्रिय है।साथ ही प्रत्येक युवा को गीता अवश्य पढ़नी चाहिए इसके प्रभाव से हमारा जीवन संस्कार मय होता है और गंगा जो हम भारतीयों के लिए गौरव है माँ गंगा की पवित्रता और स्वछता का हम सबको संकल्प लेना चाहिए कथा श्रवण के लिए भारी जन सैलाब उमड़ रहा है क्योंकि कार्तिक मास में भगवान श्री नारायण की कथा श्रवण का पुण्य लाभ अधिक मिलता है कार्तिक मास मे बिहारी जी अपने भक्तो की मनोकामना पूरी करते हैँ कथा सुनाते हुए अनेक विन्दुओ पर प्रकाश डाला सभी भक्तजन कथा सुनकर भाव विभोर हो गए राधे गार्डन कालपी में यह कथा विगत 4 दिनों से चल रही है इस कथा के मुख्य यजमान श्री राम गुप्ता सीमा गुप्ता आयोजक आशीष गुप्ता बौबी गुप्ता।।
What's Your Reaction?