नवल किशोर रामलीला में हुआ मुनि का आगमन व ताड़का वध का मंचन
कोंच (जालौन) श्री नवल किशोर रामलीला रंग मंच पर 67 वें महोत्सव में बीती रात मंगलवार को ताड़का बध लीला का रोमांचक प्रदर्शन किया गया सिद्घाश्रम में अन्य ऋषियों-मुनियों के साथ महर्षि विश्वामित्र यज्ञ कर रहे हैं उसी समय राक्षसों का समूह जिसमें दुर्दांत राक्षस मारीच और सुबाहु भी शामिल हैं वहां पहुंच कर यज्ञ का ध्वंस कर देते हैं यद्यपि महर्षि विश्वामित्र उन राक्षसों का संहार करने में सक्षम हैं लेकिन जो यज्ञ वे करने जा रहे हैं उसमें क्रोध या बल प्रयोग करने का प्रावधान नहीं होने के कारण वे यज्ञ की रक्षार्थ अयोध्या नरेश दशरथ के यहां पहुंचते हैं राजा दशरथ उनका सब प्रकार से सम्मान करके उन्हें उच्च आसन प्रदान करते हैं और आने का हेतु पूछते हैं विश्वामित्र उन्हें सब कुछ बता कर राम और लक्ष्मण को यज्ञ की रक्षा के लिये मांगते हैं यह सुन कर राजा दशरथ का पिता मन व्याकुल हो उठता है और वह राम-लक्ष्मण को उनके साथ भेजने से मना कर देते हैं तब विश्वामित्र क्रोधित हो उठते हैं और उन्हें रघुकुल का इतिहास बताते हैं
बाद में कुलगुरु वशिष्ठ के समझाने पर राजा अपने पुत्रों को विश्वामित्र के साथ वन जाने देते हैं रास्ते मे जब वह ताड़क वन से गुजर रहे थे तभी विश्वामित्र ने ताड़का के पापचारो से भगवान राम को अवगत कराया और उसका वध करने के लिए कहा पहले तो श्री राम ने स्त्री का वध करने को क्षत्रिय धर्म के विपरीत बताया जब गुरु ने उन्हें समझाया कि राक्षसी प्रवर्त्तिया पुरुष या स्त्री नही बल्कि राक्षसी ही होती हैं जिनके वध में कोई दोष नही लगता तो राम ने गुरु के आदेश का पालन करते हुए ताड़का का वध किया और सिद्घाश्रम पहुंचते हैं और फिर प्रारंभ होता है विश्वामित्र का यज्ञ और यज्ञ की सुगंध पाकर राक्षस फिर वहां आकर उत्पात मचाने और यज्ञ ध्वंस करने का प्रयास करते हैं तो राम सुबाहु का वध कर देते हैं और बिना फर वाला वाण चला कर मारीच को सौ योजन दूर फेंक देते हैं इस मौके पर लीला को देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ रामलीला ग्राउंड में उमड़ी विश्वामित्र का किरदार अर्पित वाजपेयी दशरथ राम किशोर पुरोहित सुमन्त लकी दुबे बशिष्ठ रामू पटेरिया ताड़का गिरधर सकेरे मारीच चमचू दुबे सुबाहु कन्हैया पाटकार वज्रदन्त विमान कोलानल रामु राठौर लोकानल पवन यागिक रक्तप्रिया कुल्दीप डांसर देवदुति अंशुल पटवा चिरपोटन सुरेश यागिक/विशम्भर झाँ सहित समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी मनोज पाटकर साकेत शाण्डिल्य लला वाजपेयी राजेन्द्र दिवेदी प्रमोद नगरिया साकेत मिश्रा पवन खिलाड़ी आदि मंचन में सहयोग कर रहे थे।
What's Your Reaction?