पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत,माँ बेटी घायल

Nov 21, 2024 - 17:18
 0  17
पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत,माँ बेटी घायल

मवई/अयोध्या पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग मवई चौराहा ओवरब्रिज के समीप पिकअप ने स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मार दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुँचाया, जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर 1 बजे मवई चौराहा स्थित ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे मवई थाना क्षेत्र के बीबीपुर निवासी एडवोकेट एजाज अहमद का भतीजा फरहान पुत्र इमरान,रोशन जंहा पत्नी इमरान व 8 वर्षीय बच्ची होमार गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुँची पटरंगा पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मवई ले गए जंहा चिकित्सकों ने फरहान उम्र 22 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल मां बेटी का इलाज चल रहा है।मवई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में स्कूटी को टक्कर करने वाला पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया है इस संबंध में पटरंगा थानाध्यक्ष शशिकांत यादव ने बताया कि दुर्घटना में घायल सभी लोगों को सीएचसी मवई भेजा गया है, जहां चिकित्सकों ने फरहान को मृत घोषित कर दिया है। मवई पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद फरार पिकअप चालक का पता लगाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow