नकली सीमेंट से गई जान के लिए पीड़ित भटक रहा दर दर

कोंच (जालौन) ग्राम चमरौआ में विगत दिनों पूर्व कराये जा रहे मकान निर्माण में नकली सीमेंट का प्रयोग होने से उक्त मकान भरभरा कर गिर गया था जिसमें राज मिस्त्री का कार्य कर रहे गृह स्वामी के रिश्तेदार की मौत हो गई थी उक्त घटना की सूचना पीड़ित गृह स्वामी ने पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर पीड़ित शंकर दयाल पुत्र कालू निवासी ग्राम चमरौआ बुजुर्ग ने बताया कि विगत दिनों पूर्व उसने मकान निर्माण के लिए ग्राम सामी स्थित करणवीर सिंह तोमर महेशपुर वालों की दुकान से डायमंड गोल्ड कंपनी की सीमेंट मकान निर्माण के लिए खरीदी थी जिसका प्रयोग मकान निर्माण में किया गया था लेकिन उक्त सीमेंट नकली होने के कारण नवनिर्मित मकान भरभरा कर गिर गया था जिसमें उसके समधी की मौत हो गई थी पीड़ित ने बताया कि उक्त घटना की सूचना पुलिस प्रशासन से लेकर तहसील की जिम्मेदार अधिकारियों को भी दी गई लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जबकि उक्त सीमेंट के प्रयोग से किए गए मकान निर्माण को देख आगे भी किसी घटना घटित होने का अंदेशा सता रहा है पीड़ित ने मांग करते हुए कहा कि जिस दुकान से उसने सीमेंट खरीदी थी उस दुकान मालिक व डायमंड गोल्ड कंपनी की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए घटना में हुई मानहानि जनहानि का मुआवजा दिलवाया जाए अगर वर्तमान में देखा जाए तो मकान निर्माण में लगाई गई सीमेंट को देख यह नहीं कहा जा सकता कि उक्त मकान की दीवार कब दम तोड़ दें क्योंकि दीवारों व पिलरों से सीमेंट राख की तरह उड़ रही है पीड़ित ने एसडीएम ज्योति सिंह से मांग करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जांच करा कर उसे मुआवजा दिलाया जाए
What's Your Reaction?






