जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट----मनोज तिवारी अयोध्या
अयोध्या बोर्ड परीक्षा से पहले जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या डॉक्टर पवन तिवारी द्वारा किए जा रहे औचक निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। बोर्ड परीक्षा से पहले ज़िला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किए गए गहन निरीक्षण में विद्यालय में व्यवस्था सबकुछ चुस्त दुरुस्त मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रसन्न दिखाई पड़े। इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों की एक बैठक हुई। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन तिवारी ने सभी शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी को पूरे मनोयोग से छात्र छात्राओं को पढ़ाना चाहिए । मासिक टेस्ट कराकर बच्चों में कंपटीशन की भावना का विकास करना चाहिए। शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा से पहले सभी बच्चों का हौसला बढ़ाकर बोर्ड परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करना चाहिए।तथा जितना संभव गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षण सामग्री देकर मदद भी करनी चाहिए । ऐसा करने से विद्यालय का माहौल खुशनुमा रहता है। और शिक्षक और छात्र के बीच लगाव बना रहता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन कुमार तिवारी को शाल ओढ़ाकर तथा सरस्वती जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर रमेश पाठक,अरविंद वर्मा , राजकुमार कारूष,विनीत मिश्रा, सच्चिदानंद शुक्ला , संत सिंह,मनोज दुबे, सुनील दूबे, राधेश्याम वर्मा,अरुण दुबे ,प्रभात गुप्ता, अमित तिवारी ,अमित मिश्रा,उमेश वर्मा, सुनील वर्मा प्रधान लिपिक अरविंद कुमार, रंगनाथ पांडेय ,,रघुनाथ निषाद, विजय सेन, आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?