दो अलग-अलग स्थानो में आग लगने की हुई घटनाएं

Apr 3, 2025 - 20:22
 0  53
दो अलग-अलग स्थानो में आग लगने की हुई घटनाएं

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन)। गर्मी का मौसम की शुरुआत होते ही कालपी क्षेत्र में अग्निकांड की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई। नगर के दो अलग-अलग स्थानों में आग लगने की घटना हो गई। सूचना पाकर दमकल कर्मचारियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। 

विभागीय सूत्रों के मुताबिक बीती रात को कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम पाली में जंगलों में आग सुलगने लगी तथा आग में भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया। इसी प्रकार नगर के मोहल्ला तरीबुल्दा में घूरे में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एफएसओ एमपी बाजपेई के नेतृत्व में फायरमैनो गोविंद कुमार, मानवेंद्र सिंह, शिव कुमार, राजेश मिश्रा, रवि प्रकाश के द्वारा आज पर नियंत्रण पाया गया। दिलचस्प बात यह है कि कालपी के अग्निशमन केंद्र प्रभारी अधिकारी के लिए प्रयोग होने वाली जीप कंडम हो चुकी है। विभाग के द्वारा नई जीप उपलब्ध कराई गई है जिसे माधौगढ़ में भेजा गया है। जबकि माधौगढ़ में कोई अधिकारी की तैनाती नहीं है। इसलिए विभागीय जीप को अग्निशमन केंद्र कालपी में उपलब्ध कराई जाए,.ताकि इसकी उपयोगिता सिद्ध हो सके। 

फोटो-अग्निशमन केंद्र के बाहर खड़ी कंडम विभागीय जीप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow