ससुरालीजनों द्वारा पुत्री को प्रताड़ित किये जाने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला मालवीय नगर निवासी जयराम तिवारी पुत्र विद्याधर ने कोतवाली में एक पत्र देते हुए बताया कि मैने अपनी पुत्री का विवाह ललितपुर के मुहल्ला चौबेयाना निवासी रामबाबू गोस्वामी के पुत्र कुल्दीप के साथ दिनांक 1 दिसम्बर 2016 को किया था 6 माह तक ठीक ठाक चलता रहा लेकिन इसके बाद पुत्री का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया मेरी पुत्री का पति कुल्दीप शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग है और पुत्री के एक पुत्र है इसी विकलांगता के चलते ससुरालीजन अपने घर जमाई प्रवीण श्रीयोत्री एवं पुत्री नेहा के साथ मिलकर उसके हिस्से की जमीन जायदाद हड़पना चाहते हैं घटना दिनांक 1 दिसम्बर 2024 की है जब मेरी पुत्री के ससुर व उनकी पुत्री व उनके पति व सास व देवरानी ने मिलकर मेरी पुत्री की मारपीट कर दी जबकि पुत्री महीनों की बीमारी की हालत में है जयराम ने पुलिस से अपनी पुत्री की जानमाल की रक्षा करतर हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






