बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की बैठक: "यूपी-एमपी तोड़ दो, बुंदेलखंड को जोड़ दो" की गूंज

Dec 10, 2024 - 07:19
 0  73
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की बैठक: "यूपी-एमपी तोड़ दो, बुंदेलखंड को जोड़ दो" की गूंज

हरकोती, (जालौन) विकासखंड जालौन,बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की ओर से हरकोती गांव में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के विकास, किसानों की समस्याओं और अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय की मुख्य आतिथ्य में हुई इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता शामिल हुए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी श्री प्रवीण पांडेय जी ने अपने वक्तव्य में कहा, "बुंदेलखंड का हक अब और नहीं छीना जा सकता। यूपी और एमपी की उपेक्षा ने इस क्षेत्र को पिछड़ा बना दिया है। 'यूपी-एमपी तोड़ दो, बुंदेलखंड को जोड़ दो' का यह आंदोलन अब और मजबूत होगा।"

श्री नीरज जी ने जैविक खेती के महत्व पर बात करते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखती है, बल्कि किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनाती है। उन्होंने जैविक कृषि को क्षेत्र में बढ़ावा देने की योजना साझा की।

जिला अध्यक्ष श्री प्रशांत अवस्थी जी रूरा ने कहा, "समिति गांव-गांव जाकर बुंदेलखंड राज्य निर्माण की अलख जगा रही है। हर बुंदेली को इस आंदोलन का हिस्सा बनना होगा।"

ब्लॉक अध्यक्ष श्री शशांक नायक जी ने बैठक के अंत में सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

हरकोती के ग्रामीणों ने बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लिया और समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राज्य निर्माण के आंदोलन को पूरा समर्थन देने का वादा किया।

समिति द्वारा क्षेत्र में जनजागरण अभियान को तेज किया जाएगा। गांव-गांव में जागरूकता बैठकें, रैलियां और आंदोलन किए जाएंगे l

 जालौन ब्लॉक अध्यक्ष श्री शशांक नायक जी, श्री कमलेश दूरबार जी,श्री नीरज दूरबार जी, श्री पवन गोस्वामी जी,श्री रमेश कटारे जी,श्री सूर्यकांत नायक जी, श्री प्रशांत पांडेय जी , श्री प्रांयाशु खेमरिया जी , श्री आदर्श नायक जी, श्री सत्यम यज्ञिक जी, श्री राजकुमार नायक जी, श्री नीलेश नायक जी , श्री राधेश्याम मुखिया जी, श्री अंकित गुर्जर जी, श्री सौरभ दुबे जी, श्री कन्हैया मिश्रा जी, श्री अशोक कुमार जी, श्री जेपी नायक जी, श्री रामू मास्टर जी आदि लोग शामिल रहे |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow