विकासखंड स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
व्यूरो के के श्रीवास्तव
रामपुरा ( जालौन ) आज दिनांक 19 नवंबर 2024 को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छात्र-छात्राओं द्वारा विकासखंड स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बी.आर.सी. टीहर में मंगल दल मैदान में किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी रामपुरा मुक्तेश गुप्ता जी ने हरी झंडी दिखाकर किया खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को कहा कि हार जीत खेल का एक हिस्सा होता है किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण होता है और खेलों का भी उतना ही महत्व है जितना पढ़ाई का बाल कीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के दोनों वर्गों में 50 मीटर 100 मीटर 200 मी कबड्डी खो खो सुलेख लंबी कूद इत्यादि प्रतियोगिताओं मे बालक एवं बालिकाओ वर्ग में अलग-अलग आयोजन किया गया 100 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग बालक में अविनस उच्च प्राथमिक विद्यालय नावर और बालिका वर्ग में छाया उच्च प्राथमिक विद्यालय मजीठ प्रथम स्थान पर रही प्राथमिक वर्ग में 100 मीटर में बालक वर्ग में अर्पित प्राथमिक विद्यालय काड़वा और बालिका वर्ग में कामिनी प्राथमिक विद्यालय मजीठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्राथमिक में ही 50 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मजीठ बालका वर्ग में प्रिया कन्या प्राथमिक विद्यालय रामपुरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कबड्डी में जूनियर बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट मजीठ एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय टीहर । महूटा। नावर ।के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया कार्यक्रम की शुरुआत में खंड शिक्षा अधिकारी श्री मुक्तेश गुप्ता जी ने सरस्वती मां का पूजन अर्चना की उक्त खेल प्रतियोगिता में ए आर पी टीम संकल्प मिश्रा । अम्बरीष कुमार। डॉक्टर अवधेश। संगीता। शिक्षक गण प्रमोद कुमार गोस्वामी। अवधेश मिश्रा। अध्यक्ष धर्मेंद्र चतुर्वेदी जी। अमिताभ आलम।विशाल रावत। देवेंद्र कुमार। महेश्वरी। सोनवीर सिंह। प्रशांत त्रिपाठी। मंगल सिंह। आदेश सिंह। प्रशांत कुशवाहा। उदय करन राजपूत। अनिल कुमार गुप्ता। मोहम्मद अख्तर। सुरेश कुमार। कमलेश पाल। सहित सभी अनुदेशक शिक्षामित्र ने पूर्ण रूप से सहयोग किया
What's Your Reaction?