राजकीय मेडिकल कॉलेज में बी०एस०सी० नर्सिंग के छात्र/छात्राओं के वेलकम समारोह का हुआ आयोजन

Dec 18, 2024 - 07:38
 0  29
राजकीय मेडिकल कॉलेज में बी०एस०सी० नर्सिंग के छात्र/छात्राओं के वेलकम समारोह का हुआ आयोजन

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख जालौन

 उरई जालौन राजकीय मेडिकल कॉलेज, उरई, जालौन में कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं के वेलकम समारोह का आयोजन किया गया, इस समारोह का आयोजन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अरविन्द त्रिवेदी के मार्ग दर्शन एंव नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ० रीना कुमारी के देख रेख में किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अरविन्द त्रिवेदी ने कहा नर्सिंग प्रॉफेशन डॉक्टरों एंव मरीजों की दूरी को कम करता है। नर्सिंग केवल देखभाल और आदेशों का पालन करनें तक ही सीमित नहीं है, बल्की इसका सम्बन्ध मानवता से है। नर्स डायग्नोसिस एंवम ट्रीटमेंट में अहम भूमिका निभाते है। नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ० रीना कुमारी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद देते हुये कहा कि नर्स को मरीज की देखभाल करते हुये मानवता और संवेदना रखना जरूरी है। कार्यक्रम के विजेता मिस्टर फ्रेशर मुकेश, मिस फ्रेशर अदिती, मिस्टर स्माइली विपिन, मिस स्माइली परी, मिस्टर स्मार्ट ध्रुव, मिस स्मार्ट नैन्सी चुने गये। कार्यक्रम के संयोजन का दायित्व नर्सिंग कॉलेज की सहायक आचार्या स्वाती पाटनवाल ने संभाला। मास्टर ऑफ सेरेमनी अमित, शशांक, मान्वी, विपिन, आभा, विनय, व मनदीप रहे।

इस दौरान सी०एम०एस० डॉ० प्रशान्त निरंजन, डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह (नोडल ऑफिसर). ई०एम०ओ० जितेन्द्र मिश्रा, नर्सिंग कॉलेज की उप-प्रधानाचार्या डॉ० उमा माहेश्वरी, डॉ० सुधा स्वामी (उप- सहायक आचार्या), सहायक आचार्या नेहा सिंह, एंव शिक्षक श्रेया शर्मा, स्नेहा दीक्षित, भानू शर्मा, माया जोशी, केपल बाला, दीपक गेहलोत, ओम प्रकाश शर्मा, सहित मैटन स्वेता व सपना इत्यादि नर्सिंग कॉलेज के समस्त छात्र एंवम छात्राए उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow