पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसपी को सौपा शिकायती पत्र

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जालौन कोतवाली में तैनात दरोगा पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी विनय गौतम पुत्र शत्रुघन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 16 अप्रैल की रात्रि 8 बजे जालौन कोतवाली पुलिस ने मुझे व मेरे साथी राजीव, सत्यम, प्रियांशु, विनय गौतम, उमेश, मुकेश, रवि आदि लोगों को बेबजह जालौन थाने में तैनात दरोगा के. पी. यादव व दरोगा निसार अहमद ने पकड़ लिया और थाने ले जाकर हम सभी लोगों को लोकअप में बंद कर दिया तथा रात्रि करीब 01 बजे बारी-बारी से हम लोगों एक कमरें ले जाया गया जहां पर निसार अहमद दरोगा के द्वारा लात-घूसों व बेल्टों से मारापीटा गया तथा जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तुम लोग बहुत अम्बेडकर-अम्बेडकर करते हो तुम्हें सबक सिखा लेगें और जिस दिन सपा सरकार आयी उस दिन तुम लोगों सबक सिखा देगें।
What's Your Reaction?






