नदीगांव में निकाली गई खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा रैली
के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन
कोंच जालौन नदीगांव में भगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्याम प्रेमियों ने बाबा खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन किया !जिसमें बाबा का दरबार लगा और उन्हें छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया!भजन संध्या कार्यक्रम के पहले निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई! जिसमें श्याम बाबा की भक्ति में श्याम प्रेमी सरोबर हो गए, पुष्प वर्षा के बीच भक्तों ने नाचते गाते खूब बाबा के जयकारे लगाए!श्याम प्रेमियों ने सैकड़ो की संख्या में भाग लिया यात्रा में महिलाये पुरुषों की भीड़ रही !नगर भ्रमण कर निकाली गई निशान झंडा यात्रा रैली जो कि स्वामी जी मंदिर से शुरू की गई और किला मैदान में रैली का समापन किया गया!शशाम को भजन संध्या कार्यक्रम में आये हुए कलाकार भावना भदौरिया ग्वालियर और अरुण मधुकर उरई द्वारा सुन्दर भजन प्रस्तुत किये गए जिसका नगर और क्षेत्र से आये हुए लोगों ने खूब आनंद लिया!बाबा श्याम के भव्य दरबार के दर्शन कर लोगों ने आशीर्वाद लिया!इस दौरान एसओं दिव्य प्रकाश तिवारी, एस एस आई शैलेन्द्र सिंह, मुकेश दुवेदी, अमित शुक्ला,दरोगा वेद प्रकाश कोंच,दिनेश कुमार, रामवीर कैलिया एस आई रामग्रीश उदय यादव दीवान, सुमित पाठक, देवेश तिवारी,रामकुमार यादव,शैलेश यादव,सोमवती, सुष्मिता पाल, नैना सिंह सहित भारी पुलिस फ़ोर्स सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहा!श्याम प्रेमियों में पंडित अंशुल दीक्षित, माता प्रसाद जारोलिया,अनुज अवस्थी, अवनीश अग्रवाल, विक्की बजाज,बंटी सविता, गौरव अग्रवाल, शुभम, नितिन सोनी,छोटू ठाकुर,सत्यम गौर,हनी आनंद चौरसिया, आदि नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद रहें!
What's Your Reaction?