फाइनल मैच में चित्रकूट ने कानपुर की टीम को किया धराशायी

अमित गुप्ता
कालपी जालौन रविवार को एम एस वीं इंटर कालेज कालपी के ग्राउंड में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर फुटबॉल महासंग्राम में फाइनल मैच चित्रकूट तथा कानपुर की टीमों के बीच रोमांचक हालत में खेला गया। पेनाल्टी स्ट्रोक में चित्रकूट की टीम ने कानपुर की टीम को 4-3 गोल से जीत हासिल कर फाइनल मैच में विजेता का खिताब हासिल किया।
रविवार को विधालय के प्रबंधक डा नरेश मैहर तथा मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में दोपहर 2 वजहें से एम एस वीं इंटर कालेज कालपी में चित्रकूट तथा कानपुर टीमों के बीच फाइनल मैच शुरू हुआ।के मुख्य अतिथि विधायक विनोद चतुर्वेदी तथा विशिष्ट अतिथियों अनवारूल राजा इलेक्ट्रॉनिक व जीशान कुरैशी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए परिचय प्राप्त किया। दोनों टीमों के द्वारा 1-1 गोल होने पर पेनाल्टी स्ट्रोक लगायें गये। फलस्वरूप पेनाल्टी स्ट्रोक में चित्रकूट की टीम ने 4-3 गोल से जीत कर फाइनल में विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
बुंदेलखंड बॉर्डर फुटबॉल क्लब कालपी के तत्वाधान में छठवां राज्य स्तरीय फुटबॉल महासंग्राम के आयोजित मैच में संयोजक नगर पालिका परिषद कालपी के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार तथा सह संयोजक जिया दीवान ने अतिथियों का स्वागत किया। फाइनल मैच के समापन समारोह में विजेता तथा और विजेता टीम के कप्तानों को शील्ड प्रदान की उन्होंने कहा फुटबॉल प्रेमियों का जो मैंने कालपी में देखा है उन्होंने कहा कि खेलों के उत्थान तथा ग्राउंड के विकास के लिए जो भी जरूरत महसूस होगी उसे मैं पूरा करूंगा खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन किया।5 दिनों चले टूर्नामेंट में बरकत अंसारी सभासद तथा अब्दुल सलाम मंसूरी ने कॉमेंट्री की। पूर्व फुटबॉलर तथा संस्था के सदस्यों कमल सैनी, खालिद मास्टर, सह संयोजक जिया दीवान पूर्व फुटबॉलर अहसान खान,ताहिर खान ,संजय सैनी, वसीम अंसारी, अजहर हाशमी, मनोज चतुर्वेदी,मुजम्मिल , जुनैद,अनुपम, अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह, फहीम अंसारी,जावेद वारसी, सुलेमान सुनार प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, पप्पू सभासद, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?






