किसान पंजीकरण शिविरों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

अमित गुप्ता
कालपी जालौन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर किसानों की कृषि भूमि का पंजीकरण कराने के लिये गांव गांव में शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैउपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने शिविरों का औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने महेवा विकासखंड के ग्राम हीरापुर तथा देवकली में राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में आयोजित फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविरों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने ड्यूटी में मौजूद क्षेत्रीय लेखपाल राघवेंद्र निरंजन तथा राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन की स्थितियां अच्छी नहीं चल रही है। तथा कार्य संतोषजनक नहीं है। इसलिए गतिशीलता से फार्मर रजिस्ट्रेशन को तेजी से कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसानों से भी अपेक्षा की है कि जिन किसानों के फॉर्मर रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। उनको किसान सम्मान निधि एवं अन्य शासकीय सुविधा हासिल नहीं हो सकेंगी।
फोटो - फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविरों का निरीक्षण करते एसडीएम
What's Your Reaction?






