एआरटीओ के अभियान में 80 वाहनों का हुआ चालान

उरई, जालौन। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत मनाये जा रहे कार्यक्रम के समाप्त होते ही राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा सड़क सुरक्षा एवं आमजन व वाहन स्वामियों की जीवन रक्षा हेतु हेलमेट, मोबाइल फोन, सीट-बेल्ट एच0एस0आर0पी0 इत्यादि अभियोगों में नेशनल हाइवे पर 80 वाहनों के प्रति चालान की कार्यवाही की गयी और इस अभियान में तेज गति लाने हेतु भर्सक प्रयास किया जा रहा है।
साथ ही समस्त चालक व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत ढंग से ओवरटेक न करने, राँग साइड वाहन न चलाये जाने हेतु एवं समस्त वैध प्रपत्रों सहित वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी तथा यह भी अवगत कराया गया कि भारत सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं से जूझ रहा है, जिसमें दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। उपरोक्त के दृष्टिगत हम सभी की जिम्मदारी है कि हम स्वयं भी जागरुक हों और दूसरों को भी जागरुक करने हेतु आग्रह किया गया।
What's Your Reaction?






