गुलाबी गिरोह ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

Jan 17, 2025 - 18:49
 0  140
गुलाबी गिरोह ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

कोंच (जालौन) पुरुषार्थ महिला सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में गुलाबी गिरोह सेना की मुख्य कमांडर अंजू शर्मा के नेतृत्व में गुलाबी गिरोह की महिलाओं ने दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपते हुए बताया कि

गुलाबी गिरोह सेना महिलाओं का गरीब संगठन है महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है शहर की गतिब महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास का फार्म भरा था जांच हो चुकी है लेकिन आवास अभी तक नहीं मिला वहीं ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर महिलाएं कच्चे व झोपड़ी में रहती हैं और माँ बच्चे ठंड में गुजर वसर करती हैं हर जाति की महिलाओं को आवास दिया जाए वहीं आज तक महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रहीं है पुलिस रिपोर्ट दर्ज करती है लेकिन अपराधी को डर नहीं दिखाती है जिससे उनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं वहीं आज कल दूर दराज स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए जिससे छेड़ा छाड़ी न हो सके और सर्दी के मौसम में हर गरीब महिला को कम्बल दिलाया जाए जिससे अपने वच्चे व परिवार को सर्दी से बचाव हो सके गुलवी गिरोह सेना की महिलाओं ने सरकार से कार्यवाही की मांग की है इस दौरान रामबेटी, पार्वती, कटोरी, सपना, रानी, मुन्नी, दुर्गा, पवन कुमार, सरोज, सिया रानी, जानकी, गुड्डी, सुशीला, दयावती, गोमती, कांति, श्यामा देवी, राम मूर्ति, राजकुमारी, गयावती, आरती, ललिता रामा देवी सुशीला निधि दयावती कांता देवी गोमती रामश्री मुन्नी राममूर्ति ममता देवी शशि ब्रजेश कुमारी शकुंतला शांती संगीता सहित तमाम संगठन से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow