फाइनल मैच में राठ को हराकर क्रिकेट महासंग्राम-2 ट्राफी में झांसी की टीम ने कब्जा जमाया

Jan 19, 2025 - 20:46
 0  69
फाइनल मैच में राठ को हराकर क्रिकेट महासंग्राम-2 ट्राफी में झांसी की टीम ने कब्जा जमाया

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन रविवार को रजा स्पोर्टिंग क्लब कालपी के तत्वाधान में आयोजित मरहूम सज्जाद कादिरी तथा मरहूम हलीम खान कादिरी की स्मृति में क्रिकेट का सीजन -2 महासंग्राम का फाइनल मैच में राठ तथा झांसी की टीमों के बीच खेला गया।

 राठ को 3 विकेट से हराकर झांसी की टीम ने फाइनल में विजयी होकर ट्राफी में कब्जा कर लिया।

दर्शकों तथा खेल प्रेमियों से खचाखच भरे कालपी के ईदगाह कर्बला मैदान में फाइनल मैच झांसी तथा राठ टीमों के बीच खेला गया। राठ की टीम के कप्तान अभिषेक राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।।राठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 7 विकेट पर 127 रन बनाकर आउट हो गई। तथा झांसी की टीम के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा।

 झांसी की ने 18.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर 132 रन बना लिये । झांसी की टीम को 3 विकेट से विजयी घोषित कर दिया गया। 

 झांसी के खिलाड़ी स्वास्तिक तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। खचाखच भरे मैदान में मैच के आयोजक ट्रांसपोर्टर तस्लीम खान ने विजेता टीम झांसी के कप्तान राहुल कुशवाहा को ट्राफी भेंट की। जबकि उप विजेता टीम के कप्तान अभिषेक राजपूत को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। राजा स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों अरशद खान, वसीम खान, मोहम्मद रईस, शकील खान, मिसवाहुल हसन, मोहम्मद शाहबाज सोना ,मजहर खान, इनायत उल्ला खान, अजमत राजा खान के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर को सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों विधायक प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार,प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी,आसिफ़ कुरैशी, जयवीर सिंह यादव एडवोकेट,बाबू सिंह यादव, रनजीत सिंह यादव, शिवदत्त मोनस, तसलीम खान,मनोज पाण्डेय,पवन गुप्ता, रहमत खान आदि ने शिरकत कर खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन किया। टूर्नामेंट के आयोजक ट्रांसपोर्टर तसलीम खान ने खिलाड़ियों, दर्शकों तथा अतिथियों के प्रति आभार जताया।

 

कॉमेंटेटर की भूमिका में शकील खान के द्वारा किया गया।

फोटो - मैन ऑफ़ द मैच को पुरस्कृत करते आयोजक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow