पुत्र के गलत आचरण के चलते सम्बन्ध तोड़ जायजाद से किया बेदखल

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोना निवासी भगवती प्रसाद पुत्र बिंदोले ने दिन शनिवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरा पुत्र आकाश शादी शुदा है और उसके 6 वर्ष का एक पुत्र है जो अपनी माँ पिंकी के साथ अपने नाना गोविंद अहिरवार निवासी मुहल्ला गांधी नगर में रह रहा है और पिंकी का घरेलू हिंसा व दहेज का मुकद्दमा न्यायालय में विचाराधीन है फिर भी मेरा पुत्र आकाश तीन बच्चों की औरत को कहीं से भगा लाया है और उसके साथ कहीं बाहर रह रहा है जिसका सहयोग मेरे बड़े भाई गणेश प्रसाद कर रहे हैं जिसके कारण मुझे पुत्र व बहू से कोई सरोकार नहीं है मैं उसे अपनी जमीन जायजाद से बेदखल कर रहा हूँ भगवती प्रसाद ने पुलिस से सरकारी मुकद्दमें से बंचित रखे जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






