महाविद्यालय में आनलाइन पोर्टल की जानकारियां देकर जागरूक किया

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के अन्तर्गत देश के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों द्वारा प्रभावी रूप से शिक्षा प्राप्त करने में डिजिटल माध्यमों के उपयोग को प्रोत्साहन किया जा रहा है। जिसमें भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की पहल पर बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल स्वयं का योगदान अहम एवं सराहनीय है। इसी अनुक्रम के तहत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वुधवार को कालपी कॉलेज कालपी के परिसर में प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बी.ए. प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) के छात्र-छात्राओं को स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से कोर्स करने की विस्तृत व्यवहारिक जानकारी दी गई। महाविद्यालय के शिक्षकों ब्रजेन्द्र सिंह, डॉ. शैलेन्दु शेखर वरिष्ठ एवं प्रवीन कुमार के द्वारा छात्र- छात्राओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पश्चात कोर्स को करने की विधि, विभिन्न चरणों तथा सतत् मूल्यांकन को समझाया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर (डॉ.) सुधा गुप्ता, डॉ डी. पी. सिंह, चन्द्रभान सिंह, डॉ राधा रानी श्रीवास्तव, डॉ सोम चन्द्र चौहान, डॉ कीर्ति पुरवार, डॉ विनीत चतुर्वेदी, डॉ अरुणेश वाजपेयी, डॉ. पंकज द्विवेदी, आसिक खान समेत समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। इसके साथ ही शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सहभागिता की।
फोटो - महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम
What's Your Reaction?






