बेटी को प्रवेश पत्र दिलाने जा रहे मोटरसाइकिल सवार पिता की दुर्घटना में मौत, बेटी घायल

कालपी,जालौन। पुत्री को प्रवेश पत्र दिलवाने गांव से महेवा जा रहे मोटरसाइकिल सवार पिता की दुर्घटना में मौत हो गई। पुत्री भी गम्भीर रूप से घायल है जिसे प्राथमिक इलाज के बाद उच्च संस्थान रिफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सिकरी रहमानपुर निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र कैलाश सिंह उम्र 42 वर्ष पेशे से ट्रक ड्राइवर है और गत 4 दिन पहले ही गांव आया था और शनिवार दोपहर वह महेवा स्थित इण्टर कालेज में कक्षा बाहरवी में पढ़ने वाली पुत्री शिवानी को प्रवेश पत्र दिलाने के लिये मोटरसाइकिल से निकला था लेकिन वह जैसे ही गोरा कला स्थित नून नदी के पुल के पार हुआ था उसी दौरान सड़क की मोड पर अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी थी जिससे पिता पुत्री सड़क पर गिर गए थे और दुर्घटनाकारी वाहन मौके से भाग निकला था हालाकि वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना 112 पर पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पिता पुत्री को आनन फानन उन्हे सीएचसी मे दाखिल कराया था जहां मौजूद डाक्टरो ने पिता को मृत घोषित कर दिया था और गम्भीर रूप से घायल पुत्री को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया है। वही दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत की सूचना पर पहुँचे कोतवाली प्रभारी मोहम्मद अशरफ ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उनके मुताबिक दुर्घटना कारी वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है जिसके लिए जोल्हूपुर मदारीपुर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खँगाले जा रहे हैं शीघ्र ही उसे कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?






