बहु से पीड़ित ससुर ने लगाई न्याय की गुहार

Mar 11, 2025 - 19:30
 0  200
बहु से पीड़ित ससुर ने लगाई न्याय की गुहार

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी शिवमंगल दुहौलिया पुत्र श्री रामरतन नया पटेल नगर उरई ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बताया कि उसकी बहू सोनू उर्फ सौम्या पाराशर पुत्री लक्ष्मी शंकर पारशर नि० ग्राम बावई, हाल निवासी नया रामनगर उरई से विगत कई वर्षों से न्यायालय में मुकदमें चल रहे हैं। जिसमें लगभग 18 मुकदमें न्यायालय में विपक्षी द्वारा चलाये जा रहे हैं एवं आये दिन झूठी शिकायतें भी पुलिस में करना, चलते गालियां देना आदि कृक्षों में संलिप्त रहती है। महोदय सोनू उर्फ सौम्या पाराशर अपने आपको कथित एडवोकेट बताकर रौब झाड़ती है जिससे पुलिस भी महिला और वकील होने का हवाला देकर कार्यवाही से कतराती है 10 मार्च 2025 को समय अपने अधिवक्ता से मिलने जिला न्यायालय उरई आया था तभी प्रार्थी की बहू उपरोक्त सोनू उर्फ सौग्या पाराशर आयी और प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुये थप्पड़ मारं दिया और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जिसमें महिला के द्वारा वृद्ध प्रार्थी को रचित षड्यंत्र के तहत मारपीट कर उकसाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया. जिसमें प्रार्थी के साथ यी ज्यादती पर प्रार्थी द्वारा भी प्रतिक्रिया में कहा चुनी हुयी जिसकी रिकार्डिंग षड्यंत्र के तहत पहले से ही ऑन कैमरा कर विपक्षी द्वारा उल्टा प्रार्थी के खिलाफ झूठी शिकायत की गयी। बताया कि ऐसा विपक्षी द्वारा पहली बार नहीं हुआ, जबकि प्रार्थी के साथ यी मारपीट की रिकार्डिंग न्यायालय परिसर में लगे गेट पर लगे सी सी टी वी में हो गई होगी उसके साथ हुयी बदत्तमीजी एवं ज्यादती से प्रार्थी में रोष व्याप्त है। महोदय इसकी शिकायत भी प्रार्थी ने 112 एवं लिखित रूप से उरई कोतवाली पर की किन्तु उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उक्त सोनू उर्फ सौम्या पाराशर जाते समय धमकी दे रही थी कि मैं बड़े वकील के अण्डर में काग करती हूँ, भविष्य में यहां दिखे तो तुम पर झूठा आरोप लगवाकर वकीलों से पिटवाऊँगी। अपनें मुकदमों की पैरवी के लिये कोर्ट जाता है ऐसे में प्रार्थी के साथ सोनू उर्फ सौम्या पाराशर द्वारा की गयी घटना पर कार्यवाही न होने की दशा में उसके हौंसले बुलन्द हैं। सोनू उर्फ सौम्या पाराशर कभी भी प्रार्थी ने कहा कि उसके साथ कोई बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती उसी को लेकर डीएम को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow