लड़की को भगाने वाले नाम दर्ज़ आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला किया पंजीकृत

अमित गुप्ता
कालपी जालौन स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रायढ़ दिवारा में 18 वर्षीय युवती को भगा ले जाने की घटना के मामले में पीड़ित पिता के द्वारा नामजद आरोपी के खिलाफ कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त घटना के पीड़ित पिता ने अभियोग दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 15- 3- 2025 को शाम 5 बजे प्रार्थी की 18 वर्षीया पुत्री को आरोपी लाल जी निवासी ग्राम रमपुरा थाना सट्टी कानपुर देहात भगा ले गया है। साथ में सोने के दो लॉकेट, अंगूठी, चांदी के पायल, कान के टॉप्स तथा शादी के रखे डेढ़ लाख रुपए भी गायब हुए हैं।पुत्री के पास मोबाइल भी है। वादी ने नामजद आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है इस प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक राजेश सिंह को सौंप दी गई है।
What's Your Reaction?






