22 अदद नाजायज शराब के क्वार्टर समेत युवक गिरफ्तार

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन नाजायज तरीके से शराब बेचना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस में 22 अदद अवैध शराब समेत आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय नगर के मोहल्ला रावगंज में रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति शराब को बेचने में लिप्त था।इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मालूम हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के निर्देश पर महमूदपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार चंदेल ने हमराह सिपाही के साथ छापामार आरोपी युवक मूलचंद पुत्र ब्रह्मा प्रजापति निवासी मोहल्ला हैदरीपुरा कस्बा कालपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास मौजूद झूले में 22 अदद नाजायज शराब के पैकेट किए गए। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक आरोपी युवक अवैध तरीके से शराब बेचने के धंधे में शामिल था।इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच कर गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?






