एसडीएम-जिला कृषि अधिकारी के साथ किसानों-प्रधानों की बैठक संपन्न

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों तथा किसानों की आयोजित बैठक में खेतों में पराली तथा फसलों के अवशेषों को ना जलाने की अपील की गई।
तहसील सभागार में आयोजित बैठक में ग्राम प्रधानों तथा किसानों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि खेतों में पराली जलाकर प्रकृति चक्र में बाधक है, जिससे जमीन की उर्वरक क्षमता नष्ट होती है। फसल अवशेष जलाकर धरती को प्राकृतिक रूप से मिलने वाले पोषण वंचित हो रहे हैं। पराली जलाने में प्रदूषण के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी पैदा हो रही है। उन्होंने बताया की फसल अवशेष जालना मानवता के प्रति अन्याय है। जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि फसल अवशेषों का मशीनों का प्रयोग करके मिट्टी में पलट दें, जिससें भूमि में उत्पादकता बढ़ेगी तथा खाद में कम धन्य व्यय होगा। उन्होंने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट तथा हरित न्यायाधिकरण निर्देशों के मुताबिक फसल अवशेष जालना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा प्रतिकार भी आरोपित किया गया है। इस मौके पर भूमि संरक्षण अधिकारी मधुवेश पाठक एसडीओ अभिषेक चंद्र ग्राम प्रधान संघ के तहसील अध्यक्ष रविंद्र सिंह तथा भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह राजू मल्थुआ आदि लोग मौजूद रहें।
What's Your Reaction?






