माँ के नाम खेती व बैंक में जमा रुपये हड़पने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुसिया निवासी रिंकू वर्मा पुत्र स्व. पातीराम ने दिन सोमवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी माँ श्रीमती वेवी वर्मा दिनांक 9 मई 2025 को समय करीब सुवह 8 बजे से मेरी माँ बिना बताए कहीं चली गयी है मैने सोचा रोज की तरह खेतों में गेंहूँ की वाले बीनने गयीं होंगी लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौंटी तो मैने रिस्तेदारी में खोजना शुरू कर दिया लेकिन आज सुवह 8 बजे करीब मुझे गांव के लोगों में चर्चा के दौरान पता चला कि मेरी माँ को गांव के ही तुलाराम पुत्र कालीचरन वर्मा मेरी माँ के नाम खेती व बैंक में जमा रुपये हड़पने की आशय से बहला फुसलाकर ले गया है मेरी माँ में बुढापे के कारण सोचने व विचार करने की वुद्धि कम हो गयी है इसका लाभ उक्त तुलाराम उठाना चाहता है और उक्त दिनांक 9 मई से गायब है उक्त ऐसी हरकत पहले भी कर चुका है जिसकी शिकायत पहले भी मै कर चुका हूं और उक्त के पकड़े जाने पर और उक्त के द्वारा माफी मांगे जाने पर कोतवाली में समझौता भी किया गया था रिंकू वर्मा ने पुलिस से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






