इंडस्ट्रियल पार्क में उधमियों ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर वुधवार को इंडस्ट्रीयल एरिया कालपी में हाथ कागज उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने वृक्षारोपण करके राष्ट्र को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया है।
कालपी नगर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडस्ट्रियल पार्क में कागज उद्योमियो विनीत कुमार गुप्ता ,विवेक कुमार ,कुलदीप शुक्ला, किशनकुमार,लाला ,विदित कुमार ,गिरजा शंकर, मुहम्मद नफीस, ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने आवाहन किया की नगर के समस्त उद्यमी वृक्षारोपण करके पर्यावरण को अच्छा बनाने के कार्य में देश का सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि हरे-भरे वृक्ष हमारा जीवन है अगर पेड़ नहीं है तो हमारा जीवन भी नहीं हो सकता।
What's Your Reaction?






